Adsense

Jaunpur : ​दर्जनों लग्जरी वाहनों के उतारे गए काले शीशे

वाहन चालकों में मचा रहा हड़कंप
शेर बहादुर यादव
सिकरारा, जौनपुर।
स्थानीय थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दर्जनों लग्जरी वाहनों में लगे काले शीशे को उतरवाया गया। पुलिस के इस कार्य से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। अभियान को देखकर कितने गाड़ी चालक अपने गाड़ियों को मोड़कर दूसरे रास्ते से जाते हुए नजर आए, कितने चालक तो चालाकी दिखाते हुए अपने शीशे को गिराकर जाने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी चालाकी में कामयाब नहीं हो पाए। पुलिस उनको भी रोक कर चेक करके काले शीशे को उतरवाया। बताते चलें कि शुक्रवार को एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी अमित सिंह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र के अनापुर डमरूआ मोड़ के पास मेन हाईवे पर करीब 11 बजे से सघन चेकिंग अभियान चलाना शुरू किया जो लगभग 2 बजे तक चलता रहा। इसी बीच में दर्जनों वाहनों में लगे काले शीशे उतरवाए गए जो चालक सीट बेल्ट नहीं लगाया था उनको सीट बेल्ट लगाने की हिदायत दी गई। फिलहाल पुलिस के इस चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। 


Post a Comment

0 Comments