शासन की योजना स्मार्टफोन वितरण को लेकर डीएम गम्भीर
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संगोष्ठी भवन में सोमवार को विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रबंधकों की स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बैठक ली जहां उन्होंने बैठक में शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरण की समीक्षा किया। जिलाधिकारी ने कई कॉलेजों द्वारा स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण में की जा रही शिथिलता को लेकर कहा कि यदि तीन दिनों के अंदर वितरण का डेटा वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया तो नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। स्मार्टफोन तथा टैबलेट को विद्यार्थियों में समय पर वितरित न करना अपराध की श्रेणी में आयेगा जिसके लिये दण्ड के प्रावधान सुनिश्चित किये जायेंगे। उन्होंने समस्त कालेजों से आये प्राचार्य एवं प्रबंधकों से इस संबंध में सीधा संवाद करते हुये एक-एक कर प्रगति की समीक्षा करने के साथ ही महत्वपूर्ण सुझाव भी दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विद्यार्थियों को डिजिटल सशक्त बनाने हेतु स्मार्टफोन और टैबलेट को उन तक पहुंचाने का जिम्मा आप को सौंपा है जिसे प्राथमिकता पर करे है। 3 दिनों के भीतर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करें। इसमें एक भी स्मार्टफोन से जुड़ा प्रकरण लंबित न रहे। इसी क्रम में सीआरओ अजय अम्बष्ट ने क्रमवार महाविद्यालयों की सूची प्रस्तुत किया जिनके यहां अभी तक स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरित नहीं हुये हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेन्द्र कुमार ने सभी प्राचार्यगण से इस बिंदु पर त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा किया। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद सिंह ने महाविद्यालय से आये समस्त प्रतिनिधिगण से कहा कि 3 दिवस में सभी पात्र विद्यार्थियों को नियमानुसार स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित कर वेबसाइट पर अपलोड कर दें। कार्यक्रम में स्वागत एवं संचालन जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रो. मनोज मिश्र ने किया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल, उप कुलसचिव अजीत सिंह, संजय सिंह, रजनीश सिंह, राजेश सिंह सहित पूविवि से सम्बद्ध महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News