जौनपुर। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सर्वजन दवा सेवा (एमडीए) प्रोग्राम का उद्घाटन किया जिसका सजीव प्रसारण एनआईसी सभागार में वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से हुआ। उनके द्वारा समस्त जनमानस से फाइलेरिया रोधी दवा सेवन करने की अपील की गयी। डीएम एवं सीडीओ ने वर्चुअल मीटिंग उद्घाटन के बाद स्वयं दवा का सेवन करते हुये समस्त जनपदवासियों से दवा खाने की अपील किया। बैठक में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, सीडीओ साई तेजा सीलम, सीएमओ, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, (वीबीडी), डॉ. राजीव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/अधीक्षिका जिला पुरूष/महिला चिकित्सालय, जिला फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी, राहुल तिवारी (पीसीआई) जिला समन्वयक, डीसीपीएम, डैम ओजश्वनी सिंह (पाथ) एवं समस्त कर्मचारी/अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बदलापुर डा. संजय दूबे, उपजिलाधिकारी बदलापुर, समस्त चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ स्वयं दवा खाकर अभियान का शुभारम्भ किया। साथ ही विकास खण्ड बदलापुर के सभी जनमानस से अपील किया कि इस अभियान के दौरान 1 वर्ष की उम्र से लेकर सभी लोग इस दवा का सेवन करें। यह कार्यक्रम जनपद के विकास खण्ड बदलापुर में 10 से 25 फरवरी तक चलाया जायेगा।
इसी क्रम में अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बदलापुर डा. संजय दूबे, उपजिलाधिकारी बदलापुर, समस्त चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ स्वयं दवा खाकर अभियान का शुभारम्भ किया। साथ ही विकास खण्ड बदलापुर के सभी जनमानस से अपील किया कि इस अभियान के दौरान 1 वर्ष की उम्र से लेकर सभी लोग इस दवा का सेवन करें। यह कार्यक्रम जनपद के विकास खण्ड बदलापुर में 10 से 25 फरवरी तक चलाया जायेगा।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News