डीएम ने परिवहन व यातायात व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
जरूरतमन्दों को वितरित किया गया कम्बलजौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा बसंत पंचमी से एक दिन पूर्व रोडवेज परिसर जौनपुर पहुंचकर महाकुम्भ 2025 के तहत की गई परिवहन तथा यातायात सम्बन्धी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त चालकों, परिचालकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी लोग यातायात नियमों का पालन अवश्य करें, कभी भी नशीले पदार्थ का सेवन कर वाहन न चलाएं। यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इस दौरान उन्होंने सभी को वसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए बिस्कुट तथा पानी का वितरण भी कराया।
जिलाधिकारी ने कहा कि बसंत पंचमी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं के आवागमन के दृष्टिगत आज वाहन चालकों के साथ की गई वार्ता के क्रम में जानकारी ली गई कि यात्रा के दौरान चालकों तथा परिचालक को किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं आ रही है, अवगत कराया गया कि ऐसी कोई समस्या नहीं है।
उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रहे जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि यहां पर जितनी भी बसें संचालित हो रही हैं तथा चालक परिचालक लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में यात्रियों के सुगमतापूर्वक आवागमन हेतु लगाए गए है जिससे श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया जा सके।
इस दौरान जिलाधिकारी ने ऐसे सभी चालक जिनके अब तक के सेवाकाल में कोई दुर्घटना घटित नहीं हुई थी उनकी प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान उन्होंने चालक अशोक कुमार जिनके सेवानिवृत होने में मात्र तीन माह शेष थे तथा अब तक के उनके सेवा काल में कोई बस दुर्घटना नहीं हुई थी, उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर पवन कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, एआरएम रोडवेज ममता चौबे, एआरएम आगरा, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य उपस्थित रहे।
इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा मछलीशहर बस स्टेशन पहुंचकर यातायात व्यवस्था तथा यात्रियों के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम महाकुंभ में वसंत पंचमी का स्नान होना है जौनपुर के विभिन्न मार्गो से आने वाले लोग मुख्यतः जौनपुर, मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर होते हुए प्रयागराज जाते हैं। वसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है तथा मंगलकामना है कि जो भी श्रद्धालु अमृत स्नान के लिए जाएं, उनकी यात्रा मंगलमय हो, जो भी श्रद्धालु यहां आएं है अथवा जिन्हें यहां अल्प समय के लिए रुकना हो, उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा कंबल भी वितरित किया गया।
0 Comments