Adsense

Jaunpur : ​अश्वनी कुमार यादव ने दौड़ में मारी बाजी

सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के सबेली ग्राम सभा में नेहरू युवा केंद्र के द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहां पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आलोक सिंह कार्यक्रम में फीता काटने के पश्चात कहा कि किसी भी प्रकार के खेल का आयोजन से खिलाड़ियों के दिमाग एवं शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं। दौड़, वॉलीबॉल, कुश्ती, (बालक वर्ग) और स्लो साइक्लिंग, बैडमिंटन (बालिका वर्ग) का आयोजन किया गया विजेता को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आलोक सिंह द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। दौड़ प्रतियोगिता में दो राउंड में दौड़ कराया गया जिसमें 400 मीटर बालकों की दौड़ में अश्वनी कुमार यादव प्रथम, सुमित तिवारी द्वितीय और अनुराग गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे। स्लो साइक्लिंग में प्रथम स्थान पर अंशिका यादव, द्वितीय प्रिया यादव और तृतीय स्थान पर प्राची रहीं। बॉलीबॉल प्रतियोगिता में भी चार टीमें थी जिसमें सबेली विजेता और तिलहरा उपविजेता रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के स्वयंसेवक संचित तिवारी ने किया। इस मौके पर छोटेलाल मिश्र, धर्मेंद्र पांडेय, आदर्श तिवारी, प्रतीक उत्कर्ष, रोहित, नितेश मिश्र के साथ क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments