Jaunpur : ​बरसठी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

अनुपम मौर्य
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित अंकुरण स्कूल ऑफ लीडरशिप में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। सम्भव सुकांत फेलवेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित शिविर में दिल्ली एम्स और मेदांता अस्पताल लखनऊ के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का परीक्षण किया।
शिविर में हृदय रोग, महिला रोग, दंत चिकित्सा और नेत्र रोग से जुड़ी बीमारियों का निःशुल्क निदान और उपचार किया गया। मछलीशहर विधायक और नेत्र विशेषज्ञ डॉ. रागिनी सोनकर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिविर की शोभा बढ़ाईं जिन्होंने स्वयं नेत्र रोगियों की जांच करते हुये उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया।
शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग मरीज पहुंचे। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि सुभाष चंद यादव (बीडीसी), मिथलेश यादव, नन्हे लाल यादव, दीपक वर्मा, अनिल यादव, जय प्रकाश यादव एडवोकेट, अजीत यादव सहित तमाम गणमान्य नागरिकों ने भी शिरकत की। इस स्वास्थ्य शिविर ने क्षेत्र के लोगों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उनके द्वार तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Previous Post Next Post
Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534