Jaunpur : ​सनराइज क्लासेज में विदाई समारोह आयोजित

विपिन मौर्य/अजय पाण्डेय
समाधगंज, जौनपुर। स्थानीय बाजार स्थित सनराइज क्लासेस में रविवार को कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के विदाई समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ बीके सिंह प्रधानाचार्य बख्शी पॉलिटेक्निक एवं विशिष्ट अतिथि आर.एन. प्रवक्ता इंटर कॉलेज कुंवरपुर और प्रधानाध्यापिका श्यामिनी सिंह कंपोजिट  विद्यालय कुरनी रहे जिन्होंने बच्चों को बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामना देते हुये और समृद्ध छात्र जीवन की कामना किया।
संस्था के प्रबंधक राजन सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील मौर्या ने कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है और हमें विश्वास है कि वे अपने सपनों को पूरा करेंगे। समारोह में विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों और साथियों को धन्यवाद देते हुये संस्था के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त किया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यापकगण मंजय जी, राहुल जी, प्रवीण जी, संतोष जी, अजय जी, मनोज जी, आयुष जी, डॉ शशि जी, अवनेंद्र सिंह, डिम्पल जी, रीना जी, साक्षी जी, काजल जी, रोशनी जी सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे जिन्होंने बच्चों को शुभकामना दिया। बता दें कि सनराइज संस्था के विद्यार्थियों ने अपने पढ़ाई के  दौरान कई उपलब्धियाँ हासिल की हैं। इसके लिए संस्था हर महीने उन्हें पुरस्कृत भी करती रही है और उनके सुखद भविष्य की कामना भी करती है।


Previous Post Next Post
Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534