1450 लोगों ने शिविर का उठाया लाभ
जौनपुर। हिंदी भाषी फाउंडेशन द्वारा 8 और 9 फरवरी को आयोजित भव्य निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी आँखों की जाँच कराई। यह शिविर तिलक स्मारक इंटर कॉलेज ईशापुर में आयोजित हुआ जहां 1450 लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त नेत्र चिकित्सा सेवा प्रदान करना था।शिविर में आये मरीजों को आवश्यकतानुसार चश्मा और दवाइयां निःशुल्क वितरित की गईं। कुल 750 लोगों को चश्मे और आँखों की दवाइयां दी गईं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जाँच की और मोतियाबिंद के रोगियों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया।
9 फरवरी को 11 बजे सभी मोतियाबिंद रोगियों को दिशा अस्पताल जौनपुर भेजा गया जहाँ सफलतापूर्वक उनके ऑपरेशन किए गए। इस अभियान में हिंदी भाषी फाउंडेशन के अध्यक्ष आनंद सिंह और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिविर के सफल आयोजन में शिवधाम रामलीला समिति अमांव कला का भी विशेष योगदान रहा।
शिविर में डॉ. वेंकटेश श्रीवास्तव (MBBS, DMOS) और उनकी टीम ने मरीजों की जांच की। डॉक्टरों ने लोगों को आँखों की देखभाल से जुड़ी आवश्यक जानकारियां भी दीं। शिविर में उमड़ी भीड़ को देखकर आयोजकों ने भविष्य में भी इस तरह के निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे बेहद लाभकारी बताया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News