3 दिन में बस्ती में व्याप्त गंदगी की नहीं की गयी सफाई तो ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत करने की दी चेतावनी
राजेश पालधर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के गजना गांव के चौहान बस्ती, गौतम बस्ती एवं नट बस्ती में 20 दिन से कोई भी सफाई कर्मी साफ-सफाई करने के लिए नहीं गया है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। बता दें कि जहां साफ-सफाई के लिए रोस्टर के द्वारा ग्राम पंचायत में साफ-सफाई की जाती है, वहीं ब्लॉक क्षेत्र के गजना गांव के चौहान बस्ती, गौतम बस्ती व नट बस्ती में लगभग 20 दिन से एक भी सफाईकर्मी साफ-सफाई करने के लिए नहीं गया है। इससे इन तीनों बस्तियों में काफी गंदगी व्याप्त हो गई है जबकि बस्ती के लोगों का आरोप है कि कई बार ग्राम प्रधान से भी साफ-सफाई करवाने के लिए कहा गया, फिर भी कोई सफाईकर्मी इस तीनों बस्तियों में सफाई करने के लिए नहीं पहुंचा।
गांव के कन्हैया चौहान, सुभाष गौतम, हवलदार, खलील, अर्जुन कुमार, इम्तियाज एवं राधेश्याम ने बताया कि यदि 3 दिन बाद उक्त बस्ती में साफ-सफाई नहीं की गई तो वह जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम से सफाईकर्मियों के लापरवाही की शिकायत करेंगे। इस मामले में पूछे जाने पर बीडीओ कृष्ण मोहन यादव ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है लेकिन वह सोमवार को गजना गांव में सफाई कर्मियों द्वारा की जा रही लापरवाही की जांच करवाएंगे। यदि सफाई कर्मियों की लापरवाही पाई जाती है तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News