Jaunpur : ग्रामीणांचलों में बच्चों को तकनीक शिक्षा देना बेहद जरूरी: सुनील यादव

एलएसएस नेशनल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल नरौली में मनाया गया वार्षिकोत्सव
मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर।
स्थानीय क्षेत्र के नरौली गांव में एलएसएस नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ जहां मेधावी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सम्मानित किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा गुणवत्ता को बेहतर करने का जोर दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीकी शिक्षण संस्थानों की स्थापना कर शिक्षा की अलख जगाना यह पुनीत कार्य है। तकनीकी शिक्षा बच्चों को उपलब्ध कराना बेहद जरूरी है। बच्चों को दूर-दराज पढ़ने के लिए न जाना पड़े, अच्छी शिक्षा गांव में मिले इसके लिए शिक्षकों की भी बड़ी भूमिका होती है। बच्चे देश के भविष्य होते हैं, उन्हें अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने में कोई कोर कसर न छोड़ें।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने दो दर्जन मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं मेडल देकर सम्मानित किया। साथ ही शिक्षकों की अच्छी भूमिका को देखते हुए उन्हें भी सम्मानित किया। इसके पहले दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गयी जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।  अन्त में कार्यक्रम आयोजक संजीव सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर सूर्य प्रकाश सिंह, उषा सिंह, देवेंद्र सिंह, नागेंद्र यादव, डॉ राजेंद्र सिंह, सौरभ सिंह, पवन प्रकाश, मुकेश गुप्ता, सुरेंद्र यादव, छोटे लाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534