Jaunpur : ​डीएम ने कन्ट्रोल रूम का किया निरीक्षण

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय हाईस्कूल/इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 को सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट स्थित कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रुम प्रभारी सहित कार्मिकों से संवाद करते हुए निर्देशित किया कि परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी नहीं चल रहा है तो तत्काल सूचित करें और किसी भी केन्द्र पर कमरे में कोई भी अनाधिकृत रूप में प्रवेश कर रहा है तो उसकी सूचना अविलम्ब दे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने परीक्षा को सूचितापूर्ण और नकलविहीन ढंग से सम्पन्न कराने के लिए संकल्प लिया है जिसके लिए जनपद के सभी अधिकारियों कर्मचारियों और आम जनमानस नें आत्मसात किया है। निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करते हुए परीक्षा को सम्पन्न करायेंगे।
जिलाधिकारी ने सोमवार को परिषदीय हाईस्कूल/इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 की प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान अम्बेडकर इण्टर कालेज यादवगंज सिकरारा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सी.सी.टी.वी, पेयजल आदि व्यवस्थाएं देखीं जिन्होंने केन्द्र व्यवस्थापक से उपस्थित और अनुपस्थित छात्रों की संख्या के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि शासन के निर्देशानुसार नकलविहीन परीक्षा करायी जाय।
द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने आदर्श इण्टरमीडिएट कालेज शम्भूगंज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कक्ष का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने कक्षों में जाकर परीक्षा की व्यवस्था देखी। इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सचल दल प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल सहित अन्य ने अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर शान्तिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराये जाने हेतु परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।


Previous Post Next Post
Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534