जौनपुर। जनपद न्यायाधीश अनिल वर्मा की अध्यक्षता एवं अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सचिव पूर्णकालिक प्रशान्त सिंह की देख-रेख में तहसील सभागार सदर में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर आयोजन राष्ट्रीय लोक अदालत सुलह समझौते के आधार पर वादों के निस्तारण लैंगिक समानता नि:शुल्क विधिक सहायता एवं नागरिकों को केन्द्र राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के विषय पर हुआ। शिविर में तहसीलदार सदर ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे सुकन्या योजना, आयुष्मान योजना इत्यादि के बारे में बताया। साथ ही लोगों से अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित करते हुये प्रोत्साहित भी किया। डा. दिलीप सिंह डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में जनपद न्यायाधीश एवं सचिव पूर्णकालिक की देख-रेख में मध्यस्थता एवं सुलह समझौता केंद्र का संचालन किया जा रहा है जिसमें संदर्भित वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया जाता है। देवेन्द्र यादव पैनल लायर एवं काउंसलर ने जिला प्राधिकरण के विभिन्न कार्यों और उसे प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में वर्णन करते हुए लैंगिक समानता और नि:शुल्क विधिक सेवाओं पर विस्तार से बताया। इस अवसर पर डॉ. दिलीप सिंह डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवेंद्र यादव पैनल लॉयर, काउंसलर पीएलवी शिवशंकर सिंह, सुभाष यादव के अलावा स्थानीय वादकारीगण, अधिवक्तागण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News