अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। बयालसी सुपर मार्केट में वूमेन्स क्लीनिक का उदघाट्न करने सहयोग प्रेरणा महिला ग्राम संगठन महिमापुर की अध्यक्ष जाफरुन एजाज अपने सभी सदस्यों के साथ पहुंचीं। तत्पश्चात उन्होंने कहा कि जहां महिलाओं का सम्मान होता है, वहां खुदा भी मेहरबान होते हैं। अध्यक्ष ने कहा कि डा हुस्ना परवीन एक बेहतर इलाज़ करने वाली डॉक्टर है और मरीजों के साथ इनका घर जैसा सम्बन्ध रहता है। महिला मरीज इनके यहां खुद को सुरक्षित महसूस करती है। उदघाट्न अवसर पर डॉ हुस्ना ने कहा कि हम हमेशा ही रियायत दर पर लोगों का इलाज़ करेंगे। इस अवसर पर अरुण सिंह, माला सिंह, एजाज अहमद, रतन मौर्या, भुल्लन ,मीरु अहमद, शोभावती देवी, मुगना देवी, सरिता, रेनू, शिल्पा देवी, शैल कुमारी, मेनका, इंदुबाला सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
जलालपुर, जौनपुर। बयालसी सुपर मार्केट में वूमेन्स क्लीनिक का उदघाट्न करने सहयोग प्रेरणा महिला ग्राम संगठन महिमापुर की अध्यक्ष जाफरुन एजाज अपने सभी सदस्यों के साथ पहुंचीं। तत्पश्चात उन्होंने कहा कि जहां महिलाओं का सम्मान होता है, वहां खुदा भी मेहरबान होते हैं। अध्यक्ष ने कहा कि डा हुस्ना परवीन एक बेहतर इलाज़ करने वाली डॉक्टर है और मरीजों के साथ इनका घर जैसा सम्बन्ध रहता है। महिला मरीज इनके यहां खुद को सुरक्षित महसूस करती है। उदघाट्न अवसर पर डॉ हुस्ना ने कहा कि हम हमेशा ही रियायत दर पर लोगों का इलाज़ करेंगे। इस अवसर पर अरुण सिंह, माला सिंह, एजाज अहमद, रतन मौर्या, भुल्लन ,मीरु अहमद, शोभावती देवी, मुगना देवी, सरिता, रेनू, शिल्पा देवी, शैल कुमारी, मेनका, इंदुबाला सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News