अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत जंगी पीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के 7 दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज ने हरी झंडी दिखाकर शिवारार्थियों को अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया। साथ ही अपने संबोधन में 7 दिवसीय कार्यक्रम की रूप रेखा को विस्तार से समझाया। शिविर के प्रथम दिवस का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। स्वयंसेविका अन्नू यादव एवं लक्ष्मी गुप्ता ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत किया तो स्वागत गीत माधवी यादव और प्रतिभा मौर्या ने प्रस्तुत किया।कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सूबेदार वर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कार्यक्रम की रूप-रेखा को विस्तार से समझाते हुए कहा कि हम सभी को बस्ती के निवासियों और समाज को कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिदिन नवीन संदेश देना है और सच्चे स्वयंसेवक बनने के लिए हम सभी को जागरूक रहना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता छेदी लाल सरोज एवं संचालन दिनेश यादव ने किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डा. मीता रामपाल, प्रेम प्रकाश यादव, नीलम यादव, अर्चना यादव, डा. धर्मेंद्र मौर्य, धर्मसेन सरोज सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News