राज कॉलेज में बजट: 2025 पर सेमिनार आयोजित
जौनपुर। राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा बजट: 2025 पर सेमिनार आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर मुराद अली ने बताया कि बजट का निर्माण कैसे किया जाता है? कैसे सरकार अपनी प्राथमिकताएं तय करती है? श्री अली ने बताया कि सरकार अपने मूल मंत्र सबका का विकास को लेकर बजट बनाई है। साथ ही उसके चार प्रमुख कृषि, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग, निर्यात और निवेश पर ध्यान देने से कैसे अर्थव्यवस्था विकसित होगी? इस पर विस्तार से प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि डॉ. अविनाश कुमार ने बजट की मूलभूत बातों और धारणाओं को स्पष्ट किया। बजट कैसे विकसित भारत बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा इससे छात्र छात्राओं को अवगत कराया। डॉ. अविनाश ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि इसको सकारात्मक रूप से अपनाने की जरूरत है, इससे कुछ नौकरियां जाएंगी तो बहुत सारी नई नौकरियां पैदा होगी।प्राचार्य प्रो. शंभू राम ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. लाल साहब यादव तथा आभार शिक्षक संघ इकाई के महामंत्री डॉ. श्याम सुंदर उपाध्याय ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. अखिलेश गौतम, डॉ. संतोष कुमार पांडे, डॉ. मनोज पाठक, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. सुधाकर शुक्ला, डॉ. विष्णुकांत तिवारी, डॉ. रमेश सोनी, डॉ. अतुल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News