गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के काली नगर नयनसंड में सराफा की दुकान पर पहुंचे उचक्के ज्वेलरी देखने के बहाने सोने के आभूषणों से भरा हुआ बॉक्स लेकर बाइक से चंपत हो गए। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी रही। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के मैरा के रहने वाले लाल जी सेठ की काली नगर नयनसंड में ज्वैलरी की दुकान है। उनकी दुकान पर लगभग 3 बजे काले कलर की हंक बाइक पर सवार 2 युवक पहुंचे और एक चांदी की जंतर खरीदे जिसका उन्होंने 190 रुपए नगद भुगतान कर दिया। तत्पश्चात उन्होंने लालजी सेठ से कान का सोने का आभूषण दिखाने के लिए कहा। लाल जी सेठ ने जैसे ही आभूषण का बॉक्स काउंटर पर रखा पहले से ही बाइक स्टार्ट कर छोड़े बदमाश बॉक्स लेकर सेवई नाला की तरफ फरार हो गए। भुक्तभोगी के अनुसार उचक्के द्वारा ले गए आभूषणों की कीमत लगभग 6 लाख रुपए है। सूचना पर पहुंची पुलिस देर तक जांच पड़ताल तथा नाकेबंदी में जुटी रहे लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News