जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में गोशाला से संबंधित बैठक संपन्न हुई जहां उन्होंने गौशालाओं की भौतिक स्थिति सही करने के निर्देश देने के साथ ही समस्त पशु चिकित्सा अधिकारियों को नियमित गोवंशों की जांच करने तथा दवाइयां देने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक गोशाला में जो भी कमी है, इसकी रिपोर्ट दे। ग्राम प्रधानों से संवाद करते हुए उन्होंने नेपियर घास की खेती के संदर्भ में जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि सर्वे कार्य में अपना सहयोग अवश्य प्रदान करें। साथ ही उन्होंने बर्ड फ्लू एवियन इन्फ्लूएंजा के संक्रमण के संदर्भ में जानकारी देते हुए गौशालाओं की नियमित साफ-सफाई ,पोल्ट्री फार्म की साफ-सफाई, ड्रेनेज सिस्टम सही करने के साथ ही जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान, जिला विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारीगण, खंड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, लेखपाल, ग्राम प्रधान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News