जौनपुर। अटल आवासीय विद्यालय करसड़ा, राजा तालाब, वाराणसी के शैक्षणिक सत्र 2025-26 के संचालन के क्रम में राजा श्रीकृष्ण दत्त इंटर कालेज में कक्षा 6 एवं 9 के लिए प्रवेश परीक्षा प्रातः 11 बजे से अपरान्ह् 1 बजे तक आयोजित की गयी। प्रवेश परीक्षा हेतु कक्षा 6 में कुल 115 बालक एवं बालिकाओं तथा कक्षा 9 हेतु कुल 63 बालक एवं बालिकाओं द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया था। प्रवेश परीक्षा में कक्षा 6 में कुल 115 बच्चों के सापेक्ष कुल 105 तथा कक्षा 9 में कुल 63 बच्चों के सापेक्ष 58 बच्चों द्वारा प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग किया गया। इस प्रकार जौनपुर में कुल 178 अभ्यर्थियों में से 163 अभ्यर्थियों प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुये। अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु आयुक्त वाराणसी द्वारा जनपद स्तर पर अधिकृत नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में प्रवेश परीक्षा शान्तिपूर्वक एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह जानकारी सहायक श्रम आयुक्त ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News