मड़ियाहूं, जौनपुर। महाकुंभ 2025 भारत के धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। यह बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र मंगलवार शाम को मड़ियाहूं में अपने भतीजे भाजपा नेता ब्रह्मदेव मिश्रा के आवास पर अपने बड़े भाई की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि महाकुंभ का आयोजन 12 वर्षों के अंतराल में होता है और यह संयोग 144 वर्षों बाद आया है। यह अवसर किसी भी व्यक्ति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि इस बार महाकुंभ के आयोजन के लिए सरकार ने व्यापक प्रबंध किए हैं, ताकि हर एक श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा और सुरक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद आकर महाकुंभ के पूजन की प्रक्रिया को संपन्न किये और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में भाग लेने के लिए आ रहे हैं और ऐसे में करोड़ों लोगों के आगमन के साथ व्यवस्थाओं का सही तरीके से संचालन अत्यधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने महाकुंभ को शास्त्रीय और सामाजिक दृष्टि से भारत की सनातन परंपरा का एक अद्वितीय अवसर बताया। उनका कहना था कि यह आयोजन भारत के धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। इसे लेकर सभी श्रद्धालुओं को प्रशासन द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इस पर्व का सही तरीके से लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील किया कि वह शांतिपूर्वक और सुरक्षित रूप से महाकुंभ के दौरान अपनी धार्मिक क्रियाएं संपन्न करें और प्रशासन के साथ सहयोग करें ताकि यह ऐतिहासिक अवसर सभी के लिए सुखद और स्मरणीय बन सके। इस अवसर पर श्याम दत्त दुबे, सुरेश गुप्ता, संतोष कुमार दुबे प्रधानाचार्य, विनय सिंह, अजय मिश्रा मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News