Jaunpur : फार्च्यूनर के धक्के से युवक की मौत

बदलापुर, जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ एनएच 731 हाइवे पर कोतवाली क्षेत्र के फत्तूपुर गांव में हाइवे पार करते समय सोमवार की देर रात तेज रफ्तार फार्च्यूनर कार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया। फत्तूपुर गांव निवासी 44 वर्षीय सुरेश यादव रात साढ़े नौ बजे के लगभग पैदल सड़क पार कर रहे थे। इसी बीच लखनऊ से वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार फार्च्यूनर कार की चपेट में आ गये। जिसके चलते गंभीर रुप से घायल हो गये। आसपास के लोग सीएचसी ले गये। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर फार्च्यूनर कार पलटकर खांई में चली गयी। उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गये। वाहन को पुलिस कब्जे में लेते हुए केस दर्ज कर लिया है। युवक की मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया।
Previous Post Next Post
Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534