मीरगंज, जौनपुर। कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन की एसी कोच मे यात्रा कर रहे यात्रियों को जंघई में आरपीएफ टीम द्वारा ट्रेन से उतार दिए जाने पर उन्होंने जमकर हंगामा किया। यात्रियों का कहना था कि उनके साथ चल रहे उनके स्वजन जिनमें छोटे बच्चे और वृद्ध थे, ट्रेन में सामान के साथ ही छूट गए। नाराज यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय मे जाकर हंगामा किया। एसएस द्वारा उन्हें समझाते हुए मेला स्पेशल ट्रेन से प्रयागराज के लिए रवाना किया।
मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के थाना पिपरई के आकेत गांव निवासी दिनेश लोधी अपने साथियों के साथ अयोध्या गये थे। वहां से वाराणसी पहुंचने के बाद प्रयागराज के लिए काशी एक्सप्रेस मे 20 लोगों के साथ सवार हुए। उनका कथन था कि वहां आरपीएफ पुलिस के लोगों ने जबरजस्ती एससी में बैठा दिया और जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचने पर यहां पुलिस के लोगों ने उन्हें चलती ट्रेन से उतार लिया जिसके कारण 4 छोटे बच्चे, एक दादी और सारा सामना ट्रेन में छूट गया और ट्रेन चली गई। ट्रेन जाने के बाद दिनेश लोधी के साथ चल रही महिलाओं ने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में पहुचकर हंगामा शुरू कर पुलिस के ऊपर ट्रेन से उतारने का आरोप लगाया। कहा कि जंघई रेलवे के इस कृत्य से उनके बच्चे और सामान छूट गया। जिस पर स्टेशन अधीक्षक कोमल सिह ने लोगो को समझाया की आपके बच्चो को और सामान को फूलपुर मे उतरवा कर आप लोगों को मेला स्पेशल से फूलपुर मे मिला दिया जायेगा। तब लोगों शांत हुए। स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह यात्रियों को समझा कर मेला स्पेशल ट्रेन से आगे भेज दिया गया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News