Jaunpur : ​मकान पर पथराव करने एवं सीसी कैमरा तोड़ने वाले आरोपी गिरफ्तार

राजेश पाल/बीके सिंह
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के भुवालापट्टी गांव निवासी एक व्यक्ति के मकान पर गांव के ही एक परिवार के लोग पथराव करके सीसी कैमरों को तोड़ दिया था। पीड़ित दिनेश कुमार पुत्र खेताऊ ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर आईजीआरएस डालकर मामले की शिकायत किया था। मामले में बताया गया था कि गांव के पिंकू के परिवार के लोग 23 जनवरी को उसके घर पर पथराव कर घर मे आगे लगे सीसी कैमरा तोड़ दिया था। उस समय 112 डायल पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने जब कोई कार्यवाही नही  किया तब मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत की गयी। तब पुलिस ने रविवार को ऊक्त मामले में मुकदमा दर्ज किया था। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि सोमवार को उक्त मामले में आरोपी पिंटू, सन्दीप कुमार पुत्रगण राघव तथा रामचन्दर उर्फ सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534