बजट के अभाव के चलते जनप्रतिनिधियों को बुलाना असम्भव
मुफ्तीगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय मुफ्तीगंज के छोटे से कमरे आयोजित हमारे आंगन हमारे बच्चे का कार्यक्रम में ब्लाक के कुल 7 न्याय पंचायत से 35 व आंगनबाड़ी केंद्रों से बुलाये गये 5 बच्चों सहित कुल 40 बच्चों को प्रशस्ति पत्र व पेंसिल, रबड़ देकर पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीडीओ मुफ्तीगंज अस्मिता सेन ने कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापण करके किया जिसके बाद उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से ये बच्चे प्रोत्साहित होकर शिक्षण कार्य में मन लगाएंगे और एक दिन देश का भविष्य तय करेंगे। इन बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए आप कभी ब्लाक में आकर बनवा सकते हैं जिससे इनका आधार कार्ड बन जाय।
इसी क्रम में बीईओ मुफ्तीगंज कन्हैया कुमार ने बताया कि शासन के मंशानुसार यह ब्लाकस्तरीय कार्यक्रम परिषदीय विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए आयोजित किया गया है जिससे परिषदीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाया जा सके। हॉल ही में धर्मापुर ब्लाक में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक को न बुलाने पर विधायक द्वारा नाराजगी व्यक्त करने की बात पर बीईओ ने कहा कि इतने कम बजट में जनप्रतिनिधि को बुलाना संभव नहीं है। उक्त कार्यक्रम के लिए सिर्फ शासन द्वारा 22 हजार का बजट दिया गया है, इसलिए हमें कंपोजिट विद्यालय मुफ्तीगंज के छोटे से हाल में आयोजित करना पड़ रहा है। इस दौरान कंपोजिट विद्यालय मुफ्तीगंज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके मंत्र-मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में राम कृपाल यादव ने कार्यक्रम के तहत बच्चों को पुरस्कृत किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News