शेर बहादुर यादव
सिकरारा, जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार में प्रयागराज मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की रात्रि तेल भरवाने गए युवक की सामने से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताते हैं कि थाना क्षेत्र के उतरीजपुर गांव निवासी ऐतिहासिक सारनाथ महादेव मंदिर के पुजारी अयोध्या प्रसाद शुक्ल का 28 वर्षीय पुत्र संदीप शुक्ल उर्फ नागेंद्र रात्रि में बाइक में तेल भरवाने फतेहगंज के समीप डीहजहनिया गांव के पास एक पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने जा रहा था। पंप के समीप पहुंचा ही था तभी जौनपुर की तरफ जा रही ट्रेलर ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतना भीषण रहा कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में एम्बुलेंस की सहायता से गंभीर रूप से घायल संदीप को जिला अस्पताल भेजवाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों की चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया। उधर, ट्रक को पुलिस थाने ले आई जबकि चालक फरार हो गया।
मां को कुम्भ स्नान करवाने जाने की कर रहा था तैयारी
मृत संदीप शुक्ल उर्फ नागेंद्र सुबह अपनी मां माला शुक्ला को बाइक से ही प्रयागराज कुम्भ स्नान के लिए जाने की तैयारी कर रहा था। घटना पर पिता अयोध्या प्रसाद बिलखते हुए बताया कि 4 बेटों में सबसे छोटा संदीप सुबह अपनी मां को स्नान के लिए कुम्भ ले जाने की तैयारी कर रहा था, इसीलिए बाइक में रात्रि में ही तेल भरवाने की बात कहकर निकला था। सारनाथ महादेव की सरंक्षिका एवं पुजारिन माला शुक्ला के पुत्र की मौत की खबर मिलते ही शुक्रवार सुबह शोक संवेदना जताने वालों की भीड़ एकत्रित हो गयी।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News