जौनपुर। अपार आईडी बनाये जाने के नाम पर जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों का वेतन रोके जाने एवं जनपद के विभिन्न सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में वर्ष 2000 के पूर्व नियुक्त शिक्षकों के वेतन के सम्बन्ध में उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों के क्रम में संबंधितों को वेतन भुगतान न होने से नाराज शिक्षकों ने उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई) गुट के आह्वान पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सामने जिलाध्यक्ष तेरस यादव की अध्यक्षता में जोरदार धरना प्रदर्शन किया।
प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा अपनी लापरवाही और उदासीनता शिक्षकों, कर्मचारियों के सिर मढ़ते हुए अपार आईडी के लिए सभी माध्यमिक विद्यालयों का वेतन रोकना उनके तानाशाही का परिचायक है, संगठन इसकी घोर निंदा करता है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की इससे बड़ी हठधर्मिता और तानाशाही क्या होगी कि उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद तदर्थ शिक्षकों को वेतन भुगतान न करते हुए न्यायिक गरिमा को प्रभावित किया जा रहा है इसलिए आज इस धरने के माध्यम से उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ अपनी दोनों मांगों को पूरा करने के लिए निदेशक को ज्ञापन देने के साथ-साथ विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को चेतावनी भी दे रहा है कि यदि मांगें पूरी नहीं हुई तो जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को भी तालाबंदी सहित विषम परिस्थितियों को झेलना पड़ सकता है।प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह ने पुलिस प्रशासन की आज की कार्यवाही की घोर निंदा करते हुए कहा कि अपनी समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन हमारा अधिकार है। पुलिस प्रशासन हमारे इस शांतिपूर्ण कार्यक्रम को रोकने का कुत्सित प्रयास किया जो तानाशाही का द्योतक है। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई) गुट इसकी घोर निंदा करता है। धरने को प्रदेश मंत्री डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव, मण्डल अध्यक्ष सरेाज कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी राजेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सैय्यद हसन सईद, बृजेश सिंह, दयाशंकर यादव सहित अन्य शिक्षक नेताओं ने भी सम्बोधित किया। जिलाध्यक्ष तेरस यादव ने आये हुए शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संगठन के हर कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का आग्रह किया। धरने का संचालन जिला मंत्री ठाकुर प्रसाद तिवारी द्वारा किया गया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News