Jaunpur : ​महाकुम्भ के लिये श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विशेष ध्यान, जिला प्रशासन सक्रिय

धीरज सोनी
जौनपुर। महाकुंभ—2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने उनकी यात्रा को सुगम और सुविधाजनक बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी जमीनी स्तर पर सक्रिय नजर आ रहे हैं।
देर रात अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) अजय अंबष्ट, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी मछलीशहर कुमार सौरभ तथा क्षेत्राधिकारी परमानंद कुशवाहा ने मछलीशहर रोडवेज बस डिपो और जंघई रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने यात्रियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा और तत्काल समाधान सुनिश्चित किया।
  • श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा से बचाने का प्रयास
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि श्रद्धालुओं को पेयजल, खाद्य सामग्री और मूलभूत सुविधाएं बिना किसी कठिनाई के उपलब्ध हों। बस डिपो और रेलवे स्टेशन पर विशेष सफाई व्यवस्था की गई है, ताकि यात्रियों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही ट्रेनों के समय-सारणी की समीक्षा कर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं मुहैया कराने पर जोर दिया गया। अधिकारियों ने रोडवेज बस डिपो पर पहुंचकर देखा कि वहां यात्रियों के लिए पर्याप्त बसें उपलब्ध हैं या नहीं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की उपलब्धता और वहां यात्रियों के ठहराव की स्थिति का भी जायजा लिया गया।
  • हरसम्भव सहायता के लिये प्रशासन तत्पर
महाकुंभ के लिए प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। जिला प्रशासन लगातार यात्रियों की सुविधा का ध्यान रख रहा है और किसी भी परेशानी की स्थिति में तुरंत समाधान किया जाएगा। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए प्रशासन हाई अलर्ट पर है और हर स्तर पर व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इससे श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम यात्रा का अनुभव मिल सकेगा।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534