चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत आजमगढ़ रोड स्थित मलमलवा पुलिया के समीप बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार समीपस्थ जनपद आजमगढ़ के बलरामपुर थाना क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर गांव निवासी 45 वर्षीय अजय कुमार सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह रविवार की देर रात नगर में नौकरी करके घर जा रहा था। जैसे ही आजमगढ़ मार्ग स्थित मलमलवा पुलिया के समीप पहुंचा सामने से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उक्त घायल की हालत गंभीर देखकर बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News