Jaunpur : ​महाकुम्भ से लौट रही कार गड्ढे में गिरी, पांच घायल

सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव के समीप स्थित जोगीबीर बाबा मंदिर के पास शुक्रवार की भोर में प्रयागराज से महाकुम्भ से लौट रही कार सड़क के नीचे 20 फिट गहरे गड्ढे में गिर गयी। कार में सवार 5 लोग घायल हो गये। फिलहाल किसी की चोट गम्भीर नहीं बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार जलालपुर क्षेत्र के दलपतपट्टी गांव के निवासी डॉ एसके यादव महाकुंभ स्नान करके परिवार के साथ कार से घर आ रहे थे। वे खुद कार चला रहे थे। बताया जाता है कि उनको उक्त स्थान पर झपकी आ गयी। झपकी आते ही कार जोगीबीर बाबा पूल के अप्रोच सड़क से 20 फिट गहरे गड्ढे में गिर गयी जिससे कार में सवार सभी पांचों लोग घायल हो गये।जब कार नीचे गयी तब वहां मौजूद एक व्यक्ति ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया। आनन-फानन में भारी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गये। उन लोगों ने घायलों के परिजन को सूचना दिया। परिजन तत्काल मौके पर आये और उन्हें निजी अस्पताल ले गये जहां सभी का उपचार चल रहा है।


Previous Post Next Post
Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534