बीआर इलेवन विजेता एवं अमन चैम्पियन्स बनी उपविजेता
नौपेड़वां, जौनपुर। बक्शा क्षेत्र में श्री महाकाली प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह रहे जिसकी अध्यक्षता सुजियामऊ निवासी युवा भाजपा नेता आशुतोष उपाध्याय ने किया। फाइनल मैच बीआर इलेवन धौकलगंज बनाम अमन चैम्पियंस भैरोपुर के बीच खेला गया जिसमें बेस्ट ऑफ थ्री के मैच में बीआर इलेवन धौकलगंज ने विजेता बनी। वहीं उपविजेता अमन चैम्पियन्स भैरोपुर रही। विजेता टीम को ट्राफी और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मैन आफ द मैच विशाल यादव व मैन ऑफ द सीरीज दीपू चुने गये। अन्त में आयोजक सुधीर उपाध्याय ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्यामजी महाराज, माला शुक्ला, सुनील उपाध्याय, धर्मेंद्र सोनी, शुभम सिंह, देवदत्त उपाध्याय, अम्बुज पाठक, अभिषेक उपाध्याय, पंकज उपाध्याय, अमन सिंह, दरोगा यादव, छोटू सिंह, विवेक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News