Jaunpur : ​महावीर मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा पर श्री रामचरित मानस पाठ का आयोजन

श्यामधनी यादव
पराऊगंज, जौनपुर। छातीडीह गांव में महावीर मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री रामचरित मानस पाठ का आयोजन हुआ जहां तमाम लोगों की उपस्थिति रही। ज्ञातव्य हो कि गांव के ही प्रथमत: जगमोहन मिश्र को मंदिर निर्माण का भाव जगा कार्य आरंभ कर दिया जिसमें दशरथ मिश्र, राम सुमेर मिश्र, श्रीभूषण मिश्र, राघवेंद्र मिश्र, अशोक मिश्र, पंकज भूषण मिश्र की प्रेरणा और सुझाव से युवा शक्ति की चेतना जगी जिसके चलते सदियों से पड़ी खंडित प्रतिमा की जगह नवीन प्रतिमा तथा झाड़-झंखाड़ में पड़े महावीर खंडहर को नव्य भव्य मंदिर का स्वरूप मिला।
इस दिशा में शैलेंद्र सिंह, अभिषेक मिश्र, अविनाश मिश्र, दिनेश मिश्र, संतोष शुक्ल, बृजेश शुक्ल, कृष्ण कुमार मिश्र, नानक यादव, रवि यादव आदि नौजवानों के अथक परिश्रम से नवनिर्मित मंदिर में महावीर हनुमान की नई प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई।
इस मौके पर कुटीर संस्थान के प्रबंधक डॉ अजयेंद्र दुबे ने शर्की काल से खंडित मूर्ति की जगह नई प्रतिमा भव्य मंदिर में प्रतिष्ठित करने में युवकों की सराहना करते हुए साधुवाद दिया। विरासत संरक्षण के भाव को रेखांकित करते हुए कहा कि हमें ऐसा लगता है कि नई पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ना चाहती है। आलोक दुबे, अतुल दुबे, अमित पांडेय आदि आचार्यगण के वैदिक विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संतोष मिश्र एवं सुमन देवी दंपति के माध्यम से देव पूजन संपादित हुआ। वहीं मूर्ति को पूरे गांव एवं बाजार में भ्रमण कराया गया।
इस अवसर पर कैलाश सिंह, विजय यादव, विजय मिश्र, माया यादव, अमरनाथ यादव, प्रबंधक सुभाष यादव, संजय सिंह, मुकेश जी, अशोक यादव, राकेश सिंह, योगेश मिश्र, विद्याभूषण सिंह, निहाला सिंह, मेंही लाल सोनकर, शैलेंद्र गुप्त, छोटू, गुड्डू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534