Adsense

Jaunpur : ​विद्यार्थियों को योग्य बनाना सरकार की मंशा : मैनेजमेंट गुरु

आचार्य बलदेव पीजी कालेज कोपा पतरही में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम आयोजित
चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के आचार्य बलदेव पीजी कालेज कोपा पतरही में मंगलवार को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कालेज के प्रबंधक मैनेजमेंट गुरु प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन अनिल यादव ने बच्चों को स्मार्टफोन वितरित करते हुए कहा कि तकनीकी शिक्षा के विकास में स्मार्टफोन की अहम भूमिका है। प्रदेश सरकार की मंशा छात्र एवं छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के योग्य बनाना है। आप इसका सदुपयोग करते हुए अपने शैक्षिक कार्यों में सही इस्तेमाल करें। कालेज के प्राचार्य डॉ. संतोष यादव ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार बच्चों को स्मार्टफोन और टैबलेट देकर डिजिटल तकनीक से जोड़ने का प्रयास कर रही है जो सराहनीय है। कार्यक्रम में 524 स्मार्टफोन और 93 टेबलेट वितरित किए गए। संचालन पंकज मिश्रा ने किया। इस मौके पर मिथिलेश यादव, लक्ष्मण राजभर, चन्द्रकेश जायसवाल, रमेश यादव, फूलचंद मौर्या, बच्चा यादव, गोपाल जी, छोटेलाल यादव, बबलू यादव, सौरभ यादव, गोरेलाल यादव, राहुल दीक्षित, रमेश यादव, सुनील यादव, प्राध्यापक डॉ. भानु शंकर, डॉ. अन्नू, संजय, रमाशंकर यादव, परमेश पाल, संत यादव, प्रवेश प्रजापति, सिम्मी, प्रिया, मनीष यादव, विपिन, प्रमोद, अवधेश सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
इधर, डोभी क्षेत्र के डीएवी संस्थान नयनपुर पतरही में बीए बीएससी एवं बीएड के छात्र-छात्राओं को 398 स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरित किया गया। धर्मेंद्र सिंह ग्राम प्रधान रेहारी, भोला यादव ग्राम प्रधान घुट्टा, गुड्डू यादव ग्राम प्रधान अठहरपार, नित्यानंद ने सरकार की स्मार्टफोन वितरण योजना की सराहना की।


Post a Comment

0 Comments