Jaunpur : ​कुंभ मेला प्रयागराज जाने वाली ट्रेन का इंजन हुआ बेपटरी, मचा हड़कंप

जौनपुर। जौनपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर सेटिंग के दौरान ट्रेन इंजन का पहिया ट्रैक से अचानक उतर गया जिसके कारण कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि ट्रेन के खाली रहने के कारण कोई अनहोनी नहीं हुई। रेलवे के विश्वसनीय सूत्र के मुताबिक सोमवार सुबह लगभग 8 बजे कुंभ मेला प्रयागराज जाने वाली ईएमटी कोचिंग ईसीआर ट्रेन जौनपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर संबंधित कर्मचारियों द्वारा सेटिंग का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रेन के आगे पीछे करते समय इंजन का दो पहिया पटरी से उतर गया जिसके चलते कर्मचारियों में हड़कंप मच गया हालांकि जिम्मेदार कुछ भी बताने को तैयार नहीं है कि आखिर ऐसा हुआ तो क्यों हुआ? किसकी गलती से हुआ यह अभी भी रहस्य बना हुआ है जबकि जानकारों का कहना है कि अगर यही ट्रेन सवारी लेकर कुंभ मेला प्रयागराज जा रही होती और कहीं बीच रास्ते में ट्रेन इंजन अचानक बे पटरी हो जाता तो एक बड़ी घटना होना तय था। स्टेशन के एक जिम्मेदार कर्मचारियों ने बताया कि यह  ट्रेन यहां से खाली ही जाती और प्रयागराज पहुंचकर वहां से सवारी लेकर वापस इसी स्टेशन पर पुनः आकर खड़ी हो जाती है हालांकि यह बात कुछ हजम होने वाली नहीं है। सूचना मिलते ही देर रात एडीआरएम लालजी चौधरी टीम के साथ जौनपुर जंक्शन पहुंच कर ट्रेन  इंजन का पहिया किन परिस्थितियों में बे पटरी हुआ संबंधित कर्मचारियों से रूबरू होकर जांच पड़ताल में लगे रहे। साथ ही बे पटरी हुई इंजन को पटरी पर इंजन को चढ़ाने के लिए कर्मचारी उनके सामने ही लगे हुए थे। मीडिया कर्मी के प्रश्न पर साफ तौर पर कुछ भी ना बताते हुए जांच का विषय कहकर मामले को टाल गए।


Previous Post Next Post
Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534