पुलिस ने कागजात लौटाये पर रुपए गायब
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। लालजी यादव अपनी बाइक कल्पनाथ के दुकान के पास खड़ी कर कपड़े लेने गये। जब वह अपना काम निपटाकर वापस आये तो उन्होंने देखा कि बाइक की डिग्गी से 64,000 रुपये की नकदी, मोबाइल और महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे कि गाड़ी का कागज, जीवन बीमा, आधार कार्ड, और पैनकार्ड चोरी हो गए हैं। पीड़ित ने तत्काल स्थानीय पुलिस चौकी को घटना की सूचना दी। पुलिस की सक्रियता से उसके कागजात तो बरामद कर लिए गये लेकिन पुलिस रुपए के विषय में कुछ नहीं बता पा रहे हैं। पीड़ित लालजी यादव ने बताया कि वह स्थानीय घुघुरी सुल्तानपुर-मियांचक गांव का निवासी है और उसने अपनी बाइक को सुरक्षित स्थान पर खड़ी की थी, लेकिन चोरों ने उसकी बाइक की डिग्गी को तोड़कर उसके पैसे और दस्तावेज चोरी कर लिए।वहीं थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने इस घटना के बारे में अनभिज्ञता जताते हुए इस प्रकार की घटना से इनकार किया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस कागजात और मोबाइल तो वापस लाने में सफल रही, लेकिन पैसे गायब क्यों हो गए? इसका कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया जा सका है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News