संस्कारों की रोशनी में वृद्धजन का सम्मान सर्वोपरि: मधुसूदन बैंकर
जौनपुर। समाजसेवा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहने वाली संस्था लायंस क्लब जौनपुर रॉयल ने मंगलवार को नगर के सुक्खीपुर स्थित वृद्धाश्रम का दौरा किया जहां निवासरत बुजुर्गों के साथ खुशियां साझा कीं। क्लब के सदस्यों ने वृद्धाश्रम में निवासरत महिलाओं को साड़ी और पुरूषों को अंगवस्त्रम भेंट किया। इस दौरान क्लब अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा कि हमारी संस्कृति हमें सिखाती है कि वृद्धजन उपेक्षा नहीं, बल्कि सम्मान के पात्र हैं। हमें अपने संस्कारों को भूलना नहीं चाहिए और अपने माता-पिता व बुजुर्गों की सेवा को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाना चाहिए। इसी क्रम में संस्थापक/अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि अभागे हैं वे लोग जो अपने माता-पिता को वृद्धाश्रम में छोड़ देते हैं। माता-पिता हमारे लिए संजीवनी के समान होते हैं, उनका तिरस्कार करना हमारे संस्कारों के विरुद्ध है। कार्यक्रम संयोजक आनन्द साहू और श्वेता साहू ने बुजुर्गों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी का आशीर्वाद हमारे लिये अनमोल है। उपाध्यक्ष संजीव साहू और कोषाध्यक्ष राजेश किशोर श्रीवास्तव ने आश्वस्त किया कि क्लब हमेशा जरूरतमन्दों की सहायता और सेवा के लिए तत्पर रहेगा। समाज के कम भाग्यशाली लोगों की मदद करना ही हमारी प्राथमिकता है।
इस मौके पर क्लब की प्रथम महिला रेनू बैंकर, श्वेता साहू, विभा साहू, ममता साहू एवं शिल्पी साहू ने सभी महिलाओं को साड़ी भेंट किया तो पुरुषों को अंगवस्त्रम प्रदान किया। नये वस्त्र पाकर बुजुर्गों के चेहरों पर जो प्रसन्नता आयी, उसने सभी को भावुक कर दिया। इस अवसर पर मनोज साहू, राजेन्द्र स्वर्णकार, नवीन साहू, ज्ञानेन्द्र साहू, अजयनाथ जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में सचिव अजय सोनकर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News