Jaunpur : टीडीपीजी कालेज के संस्थापक दिवस के मेधावी किये गये सम्मानित

जौनपुर। नगर के तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बलरामपुर सभागार में बृहस्पतिवार को संस्थापक दिवस समारोह मनाया गया जहां तमाम गणमान्य लोगों ने संस्थापक स्वनामधन्य तिलकधारी सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये उन्हें सादर नमन किया। महाविद्यालय के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं अध्यक्ष प्रबंध समिति मत्स्य वैज्ञानिक प्रोफेसर श्रीप्रकाश सिंह ने सभी संकायों के स्नातक तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य, कृषि अर्थशास्त्री कैप्टन (प्रोफेसर) ओ०पी० सिंह ने कार्यक्रम में पधारे गणमान्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रो. श्रद्धा सिंह और डॉ० माया सिंह के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने अनेक मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. सुषमा सिंह ने किया। आभार प्राचार्य कैप्टन (प्रोफेसर) ओ०पी० सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो अरुण सिंह, प्रो आलोक सिंह, पूर्व प्राचार्य प्रो० समर बहादुर सिंह, मुख्य अनुशास्ता प्रो० विजय सिंह, प्रो० धर्मेंद्र सिंह, प्रो० हिमांशु सिंह, डॉ० शैलेंद्र सिंह के साथ महाविद्यालय के सभी संकायों के विद्वान प्राध्यापक, विदुषी प्राध्यापिकाएं सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534