सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के नरवारी गांव में अनुसूचित उप परियोजना के तहत क्षेत्र के अनुसूचित जाति के किसानों को सब्जी की नर्सरी संबंधी जानकारी से अवगत कराया गया। इस दौरान लगभग 30किसानों में प्रो ट्रे, बर्मी कोलॉइड पैरालाइट एवं कोकोपिट का वितरण किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र बक्सा ने नरवारी गांव के किसान राघवेन्द्र शुक्ल के आवास पर गुरुवार को गोष्ठी का आयोजन किया। बतौर विशेषज्ञ बक्सा से आये उद्यान वैज्ञानिक राजीव सिंह ने कम जगह में सब्जी की खेती कार्य सफलतापूर्वक किस उच्च तकनीक से किया जाय, उसके गुरों को किसानों के बीच साझा किया। साथ ही बताया कि सब्जी की खेती जमीन की अपेक्षा प्रो ट्रे में सुगमता से की जाती है। इस दौरान पंजीयन कराए कुल 30 किसानों में से 25 किसानों को प्रोट्रे और शेष को बर्मी कोलॉइड पैरालाइड पिट का वितरण किया गया। इस अवसर पर सुशील सिंह, राजन यादव, शैलेश कुमार, कौशलेंद्र, राहुल, रोशन, प्रवीण सहित तमाम किसान मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News