विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम नरहन चकरारेत ढाबे में मंगलवार को पूर्वांह लगभग 10 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग में गरीब का मड़हा बनाने के लिये रखी सामग्री जलकर ख़ाक हो गया। गौरतलब हो कि गाँव निवासी बनारसी निषाद अपने परिजनों के साथ ग़रीबी में गुजर-बसर करने को मजबूर है। वहीं अपने घर के नाम पर महज घास फुस का छप्पर ही उक्त पीड़ित परिवार के पास है जो पूरी तरह सड़ चुका था जिसे नया बनाने के लिये बनारसी के परिवार की पायल नामक महिला ने बहुत मेहनत से सरपत, काश, कुस और बॉस काटकर अपने घर के पास रखी थी। अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते मड़हा बनाने के लिये रखी गयी सभी सामग्री जलकर ख़ाक हो गयी। गनीमत रही कि पायल का एक मात्र रिहायशी जर्जर मडहा बच गया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News