Jaunpur : ​शिक्षा ही समाज के विकास की नींव : डॉ. मोहसिन जफर

लिटिल एंजेल्स पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न
छात्रों की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
जौनपुर।
लिटिल एंजेल्स पब्लिक स्कूल सेठुआपारा में वार्षिकोत्सव समारोह उत्साह और उल्लास के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. मोहसिन जफर (डायरेक्टर, अल जफर हॉस्पिटल, खेतासराय) ने ग्रामीण शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज के विकास की नींव है और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है।
मुख्य अतिथि डॉ. मोहसिन जफर ने अपने संबोधन में कहा कि एक शिक्षित समाज ही प्रगति की ओर बढ़ सकता है। आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा की पहुंच सीमित है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि गांवों के बच्चे भी आधुनिक शिक्षा से जुड़ें और अपने उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ें। शिक्षक और अभिभावकों को इस दिशा में मिलकर कार्य करना होगा ताकि प्रत्येक बच्चे को समान अवसर मिल सके। विद्यालय के छात्रों ने अपने मनमोहक नृत्य, नाट्य और गायन प्रस्तुतियों से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रंगारंग कार्यक्रमों ने समारोह की भव्यता को और अधिक बढ़ा दिया। विशेष रूप से देशभक्ति नृत्य और लोकगीतों की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा।
समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने अपनी शैक्षणिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों के लिए पुरस्कार प्राप्त किए, जिससे उनके मनोबल में वृद्धि हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाह मोहम्मद ने की, जबकि संचालन शफीक अनवर ने किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नगमा शाह ने शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया। इस अवसर पर प्रेमचंद यादव, गयासुद्दीन, हरिशचंद यादव, राकेश राजभर, एहतेशाम अहमद, बरकत अली, मोईज अहमद, नूर आलम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंत में प्रबंधक मोहम्मद आरिफ ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया और विद्यालय के सतत विकास व उन्नति के लिए सभी से सहयोग की अपील की।


Previous Post Next Post
Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534