पी. दुबे
मीरगंज, जौनपुर। क्षेत्र के करियांव स्थित सर्वोदय विद्यापीठ महाविद्यालय में सप्त दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ पूर्व निदेशक लखनऊ गिरजा शंकर तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवध कुमारी सिंह ने सप्त दिवसीय शिविर में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्राचार्य डॉ. शंभू नाथ पाण्डेय ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सिद्धांत के बारे में कहा कि लोगो मे सेवा भाव सदैव अपने लिए नहीं, राष्ट्र के प्रति होनी चाहिए। शिविर में बीरेंद्र कुमार, माधुरी मौर्या, घनश्याम यादव, दिलीप सिंह, नूरजहां सहित अन्य अध्यापक व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक व सेविकाएं उपस्थित रहीं।
सुजानगंज संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के नगौली स्थित राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुजानगंज में बुधवार के दिन राष्ट्रीय सेवा योजना का शुभारम्भ डॉ. राकेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा से ही मानवीय मूल्यों का विकास होता है। मुख्य अतिथि के रूप में राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से ही मानवीय मूल्यों को प्राप्त किया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. लाल बहादुर, सत्यप्रिय मिश्र, जीत नारायण यादव रहे। मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार चौबे और कार्यक्रम अधिकारी कड़ेदीन जायसवार रहे। संचालन डॉ. कृष्ण कुमार उपाध्यय ने किया।
0 Comments