Adsense

Jaunpur : ​हम सबकी सतर्कता ही साइबर क्राइम का बचाव : देवेश सिंह

जौनपुर। साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के तहत मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हाल में एक संगोष्ठी राष्ट्रीय सेवा योजना के मंच पर आयोजित की गई। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि सीओ सदर देवेश सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि दिलीप सिंह साइबर क्राइम प्रभारी, सब-इंस्पेक्टर कंचन पांडेय चौकी प्रभारी शकरमंडी रहीं। साइबर क्राइम प्रभारी ने कहा कि साइबर से बचने के लिए हम सबको तकनीकी का विशेष ज्ञान होना चाहिए किसी अनजान से अपनी संपूर्ण जानकारी साझा न करें। कंचन पांडेय ने कहा कि महिलाओं एवं बच्चियों को सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन 1090 एवं 1930 का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। साइबर क्राइम एक बड़ा जाल है जिससे बचने के लिए सतर्कता होना आवश्यक है। हमारी सतर्कता ही हमारी सबसे बड़ा बचाव है जिससे हम अनेक साइबर क्राइम से बच सकते हैं। डिजिटल अरेस्ट ऐसे क्राइम में हमें भय एवं डर नहीं बल्कि निडर होकर सामना करने की जरूरत है। धन्यवाद महाविद्यालय उप-प्राचार्य डॉ. कमरूद्दीन शेख ने दिया। संचालन अहमद अब्बास खान ने किया।  कार्यक्रम में डॉ. राकेश कुमार बिंद, डॉ. शाहिदा परवीन, डॉ. नीलेश सिंह, डॉ. विवेक विक्रम, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. मोहम्मद राशिद, डॉ. तबस्सुम एवं महाविद्यालय परिवार एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments