Jaunpur : ​दुकान में घुसे बदमाश, शोर मचाने पर की फायरिंग

सिकरारा, जौनपुर। बृहस्पतिवार को बीती रात 8 बजे के करीब बदमाशों ने एक दुकान में घुसकर पहले तलाशी लेना शुरू कर दिया। शोर मचाने पर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। बताते चलें कि थाना क्षेत्र के बीवी पुरफुटहवाई नारा के पास अर्पित इलेक्ट्रॉनिक के नाम से एक दुकान है जिसमें सहज जन सेवा केंद्र भी संचालित होता है। दुकान में गुरुवार को रात 8 बजे के करीब केंद्र संचालक अवनीश यादव अपने दो मित्र अमित यादव धर्मेंद्र कुमार यादव के साथ बैठा था। पूछने पर बताया कि उसी समय सफेद रंग की एक अपाचे दुकान के सामने रुकी जिस पर 3 लोग अपना मुंह बांधकर बैठे थे, दो लोग उतरकर दुकान में घुसकर तलाशी लेने लगे। एक बाहर खड़ा हो गया और वह असलहा निकाल लिया। थोड़ी दूर पर अविनाश के पिता सुशील कुमार यादव एक चाय की दुकान पर बैठे हुए थे जब उनकी निगाह बाहर खड़े व्यक्ति के असलहे पर पड़ी तो उन्होंने बदमाश बदमाश कहकर शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए अपने को घिरता देख बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी।


Previous Post Next Post
Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534