Jaunpur : ​डीएम ने लेखपाल संघ भवन का किया उद्घाटन

जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने तहसील सदर में बने लेखपाल संघ भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सार्वजनिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर नेपियर घास बोई जाए जिससे मुख्यमंत्री की प्रेरणा से गौशालाओं में और उत्कृष्ट व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकें। जिलाधिकारी ने लेखपालों को यह भी निर्देशित किया कि अपने क्षेत्रों में खाली जमीनो पर नैपियर घास बोये जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को गरिमा पूर्ण ढंग से कार्य करने और बैठने के लिए एक स्थान की आवश्यकता होती है। जनपद में लेखपाल संघ भवन का जीर्णोद्धार कराया गया है, उसका आज लोकार्पण किया गया जहां लेखपाल बैठकर जनता की सुनवाई करेंगे और सरकार की मंशानुरूप त्वरित रूप से उनकी समस्याओं को निस्तारित करेंगे। इस दौरान जिलाधिकारी ने पौधरोपण भी किया।
इस अवसर पर लेखपाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष राममूर्ति यादव, उपजिलाधिकारी सदर पवन सिंह, तहसीलदार सौरभ कुमार, नायब तहसीलदार, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल, समाजसेवी विनीत सेठ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post
Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534