Jaunpur : ​करशूलनाथ धाम पर जलाभिषेक के लिए रिकॉर्ड भीड़

तेजीबाजार, जौनपुर। करशूलनाथ मंदिर प्रांगण में इस पावन पर्व पर भोर के लगभग 3 बजे से ही लंबी लाइन लगी हुई थी। मंदिर के बाहर नदी के घाट से कतारबद्ध होकर महिलाएं, पुरुष, युवक, युवतियां, बच्चें आदि भगवान शंकर जी को जल चढ़ाने के लिए अपने अवसर की प्रतीक्षा में लाइन लगाकर खड़े हुए थे। लोग अपने हाथों में जल, अक्षत, दूध, फल, फूल अगरबत्ती, धूप बत्ती, मदार, भांग, धतूर, मिष्ठान आदि लिए हुए थे। मंदिर के अंदर भगवान शंकर जी को चढ़ा रहे थे। मंदिर के अंदर अत्यधिक भीड़ होने के कारण अधिकांश महिलाएं मंदिर के बाहर ही भगवान की पूजा बड़े ही विधि-विधान से करके चढ़ावा चढ़ा रही थी। वहीं अगरबत्ती, दीपक, धूप बत्ती जलाकर सच्चे मन से आरती-पूजन भी कर रही थी। इस पावन पर्व पर मंदिर को मंडप की तरह सुंदर फूलों से सजाया गया था, सजावट देखकर सभी का मन प्रसन्न हो रहा था, लोग ध्यान पूर्वक जल चढ़ा रहे थे। इस मौके पर मंदिर के सभी गेट पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दे रहा था। मंदिर के पुजारी गोसाई महराज और थानाध्यक्ष लक्ष्मण विक्रम सिंह ने बताया कि शांति व्यवस्था और सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त मात्रा में पुलिस मंदिर के चारों तरफ लगी हुई है। भोर से ही जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। सभी भक्तगण बड़े ही शांति तरीके से भगवान को जल चढ़ाने के बाद मेले का भरपूर आनंद उठा रहे थे। समाजसेवी देवी चरण दुबे के परिवार द्वारा श्रद्धालुओं के लिए दूध के शर्बत का निःशुल्क स्टाल लगाकर सभी को पिलाया जा रहा था। कंधी चौराहे पर तेजीबाजार निवासी प्रतिष्ठित व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद ऊमर वैश्य जी के द्वारा निर्माण कराए गए विशाल काय गेट से ही गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुए थी। धीरे-धीरे सभी गाड़ियां मंदिर परिसर तक पहुंच रही है। रास्ते में पड़ने वाले घरों के बाहर भी श्रद्धालुगण अपने-अपने संसाधनों को बड़े ही तहजीब ढंग से खड़ा करके मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे।


Previous Post Next Post
Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534