सुजानगंज, जौनपुर। मछलीशहर रोड पर फरीदाबाद गांव में स्थित श्री गौरीशंकर धाम पर मंगलवार को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। श्री गौरीशंकर धाम सुजानगंज में सोमवार से ही पूरी तैयारियां जोरों पर चल रही थी। डीएम ने भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे और आज भोर में 4 बजे मंदिर का दरवाजा खुलते ही हर-हर महादेव का जयकारा लगाते हुए लाइन में लगे श्रद्धालुओं ने शिव जी को जल, बेलपत्र, धतूर, गाय का दूध, भांग, काला तिल, गंगाजल, नीलकंठ और पुष्प अर्पित कर भक्ति भावना के साथ पूजा अर्चना करते हुए श्रद्धालुओं ने जल चढ़ाना शुरू कर दिया। राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी ने भी जलाभिषेक करते हुए पूजन अर्चन किया तथा शिव भक्तों की लंबी कतारें देखते हुए प्रशासन भी चुस्त दुरुस्त रहा। सीसीटीवी कैमरे से पूरे मंदिर परिसर की निगरानी की होती रही। सुरक्षा की दृष्टि से सुजानगंज के साथ-साथ आसपास के थानों से पुलिस बल मौजूद रही। थानाध्यक्ष सुजानगंज राजीव मल्ल ने कहा कि हमारी पुलिस की टीम पैदल मार्च कर रही है जिससे कोई भी असुविधा किसी भी श्रद्धालु को न होने पाए और हर तरीके से प्रशासन लगा हुआ है। वहीं पर मंदिर के सचिव सुधीर तिवारी ने बताया कि भोर से ही श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आए हुए हैं और लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जलअर्चन किया और हमारी मंदिर समिति देखरेख में लगी हुई है हर प्रकार से निगरानी की जा रही है। वहीं पर साफ-सफाई के दृष्टिकोण से यहां दो शिफ्ट मे सफाई कर्मचारी और ग्राम विकास अधिकारी भी लगे हुए हैं।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News