Jaunpur : ​निःशुल्क जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

  • सिझवारा ने टाइगर इलेवन को 9-1 से रौंदते हुये प्रतियोगिता पर जमाया कब्जा
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर।
स्थानीय क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित खेल मैदान में रविवार को आयोजित निःशुल्क जिलास्तरीय खेलकूद का महामुकाबला केराकत फुटबॉल एकेडमी सिझवारा बनाम टाइगर इलेवन के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि केराकत पूर्व ब्लॉक प्रमुख गोपाल सिंह, डोभी पूर्व ब्लॉक प्रमुख केडी सिंह व युवा समाजसेवी मुकेश सिंह ने फीता काटकर खिलाड़ियों के परिचय के साथ मैच को प्रारंभ कराया।
खिताबी मुकाबला जीतने के उद्देश्य से मैदान में उतरी सिझवारा टीम ने पहले हाफ के पांचवें मिनट में एक गोल दाग अपनी जीत की मंशा जाहिर कर दी। खेल के पहले हाफ के समाप्ति तक सिझवारा की टीम 3 गोल और दाग प्रतियोगिता में 4-0 की बढ़त बना ली।
वहीं खेल के दूसरे हाफ में टाइगर इलेवन की टीम मैच में वापसी करने के उद्देश्य से मैदान में उतरी, मगर दूसरे हाफ में भी सिझवारा की अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 5 गोल दाग जीत की उम्मीद को पक्का किया। पहले व दूसरे हाफ में टाइगर इलेवन की टीम गोल दागने की जद्दोजहद करती रही। मैच के आखिरी मिनट में टाइगर इलेवन की टीम से शाद खान ने एक गोल दागने में सफल रही।
खेल समाप्त होने तक सिझवारा की टीम ने टाइगर इलेवन को 9-1 से परास्त कर विजेता बनी। विजेता टीम को चमचमाती ट्राफी व नगद पांच हजार रूपया व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्राफी व नगद तीन हजार रुपए से नवाजा गया। खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जांबाज खान को मैन ऑफ द सीरीज व मैन ऑफ द मैच सैफ कुरैशी को दिया गया।

आयोजक फौजी सुबास यादव ने अतिथियों का किया स्वागत
प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका रूपेश शर्मा (बाबा), राजन निषाद, राहुल सोनकर ने निभाई। मंचासीन राय साहब यादव, बालकृष्ण यादव (एडवोकेट हाईकोर्ट इलाहाबाद), संजय सरोज, सुरेश नेता, फौजी हवलदार यादव, बृजेश यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे। मैच की कमेंट्री आदर्श मौर्य व अमन विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से की। वहीं प्रतियोगिता में आये सभी अतिथियों का आयोजनकर्ता फौजी सुबास यादव ने अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।

खेल समाज को जोड़ने का करता है काम: केडी सिंह
निःशुल्क जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के महामुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डोभी पूर्व ब्लॉक प्रमुख केडी सिंह ने कहा कि खेल से मनुष्य अनुशासन एवं स्वास्थ्य लाभ को प्राप्त करता है खेल समाज को जोड़ने का काम करता है। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। साथ ही कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी बहुत जरूरी है। ग्रामीण स्तर पर इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। खेल में हार जीत तो लगी रहती। आज हारने से खिलाड़ी अपनी कमी को खोज लेगा तो कल विजेता बनेगा। निःशुल्क जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रही है। आयोजककर्ता बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि केडी स्पोर्ट एकेडमी के खिलाड़ियों के लिए खेलमंत्री समेत अन्य अधिकारियों से मिल बात हर संभव मदद दिलाने का कार्य करूंगा।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534