हिमांशु विश्वकर्मा
मड़ियाहूं, जौनपुर। विकास खंड रामनगर के सभागार में "हमारा आंगन हमारे बच्चे" कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मड़ियाहूं डा. आर.के. पटेल, विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी रामनगर रेनू चौधरी व निवर्तमान मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस दौरान अरुण सिंह अध्यक्ष प्रा.शि. संघ, राजेश्वर मिश्र, विनोद सिंह, योगेन्द्र सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, प्रवेश पाल, ज्ञानेश, अनिल दुबे, सच्चिदान्द चौबे, आनन्द मौर्य, विद्याशंकर शर्मा, वीरेन्द्र सिंह, बृजेश सिंह, अंजू पटेल, अभिलाषा सिंह, प्रमोद गुप्ता, रिषभ यादव, ब्लाक के सभी न्याय पंचायत की आंगनबाड़ी कार्यकत्री, बाल वाटिका में अध्ययनरत उत्कृष्ट बच्चे, कक्षा 1, 2, 3 के निपुण बच्चों को विधायक जी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर सुभाष गुप्ता ने उपस्थित सभी अतिथियों का माल्यार्पण करते हुये अंगवस्त्रम के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन विनोद सिंह ने किया।
0 Comments