विकास यादव
नौपेड़वा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र कृषि भवन के सभागार में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि वैज्ञानिक डा. सुरेश कनौजिया रहे तथा अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी शिखा मिश्रा ने किया।इस मौके पर कार्यक्रम की शुरुआत अतिथिद्वय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये दीप जलाकर किया जिसके बाद बाल वाटिका प्राइमरी के बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में एसआरजी अजय मौर्य, एआरपी डा0 विष्णु शंकर सिंह, राजेश प्रजापति, चतुर्भुज यादव, ब्लॉक अध्यक्ष सरोज सिंह, जिला संगठन मंत्री शैलेंद्र सिंह, एनपीआरसी शैलेंद्र सिंह, जिला प्रचार मंत्री सुनील प्रजापति, विजय श्रीवास्तव, वेद प्रकाश सिंह, शशांक सिंह, जितेंद्र मौर्य, मुनीश चंद मिश्र, उपाध्यक्ष भोलानाथ यादव, प्रीति श्रीवास्तव सति तमाम लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में ब्लॉक के प्रत्येक न्याय पंचायत से 5-5 बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बुनियादी शिक्षा, शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति, निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति तथा प्री प्राइमरी शिक्षा में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री/पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ डा. मनीष सिंह सोमवंशी ने किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News