रामनगर, जौनपुर। मड़ियाहूं विधायक डा. आरके पटेल ने विकास खण्ड रामनगर परिसर में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा आयोजित ट्राईसाइकिल सहित अन्य सहायक उपकरण का वितरण किया जहां जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला एवं खण्ड विकास अधिकारी रेनू चौधरी भी मौजूद रहीं। इस दौरान विधायक जी ने कुल 68 ट्राईसाइकिल, 7 स्मार्टकेन, 2 हियरिंग एड, 2 व्हीलचेयर, 7 स्मार्टकेन का वितरण किया। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में दिव्यांग जनों के हितार्थ अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और उनको लाभान्वित भी किया जा रहा है। उन्होंने विशेष रूप से दिव्यांग जनों के लिए कोकलियर इंप्लांट योजना, आवास योजना व पेंशन की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंस के दिव्यांग होते हुये भी सभी बाधाओं को पार करते हुये विज्ञान के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये कार्यों तथा उपलब्धियों का भी उल्लेख किया। इसी क्रम में दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला ने विभागीय योजनाओं के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी। वहीं खंड विकास अधिकारी रेनू चौधरी ने विकास खंड पर दिव्यांग जनों के लिए चलाए जा रहे योजनाओं को बताया। इस अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग सहित ब्लाक के कर्मचारियों सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन रत्नेश सिंह सहायक विकास अधिकारी सहकारिता ने किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News