मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के श्री राम सूरत महाविद्यालय भोड़ा में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन हो गया। समारोह के मुख्य अतिथि विक्रांत सिंह रहे जहां अध्यक्षता रुद्रेश यादव ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को बताया। शिविर के आयोजन को सम्पन्न कराने में कार्यक्रम अधिकारी की भूमिका सराहनीय रही। इस अवसर पर महाविद्यालय की निदेशक सुरेखा गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार, डा. परमानंद पाण्डेय सहित तमाम शिक्षक, शिक्षिका, स्वयंसेवक/सेविकाएं आदि की उपस्थिति रही।
0 Comments