Jaunpur : ​जोनल अध्यक्ष विनय जायसवाल ने रेलवे सुरंग का किया निरीक्षण


जौनपुर। रेलवे उपभोक्ता फोरम उत्तर रेलवे के जोनल अध्यक्ष विनय जायसवाल ने बुधवार को नगर के रसूलाबाद मिल चौराहा से शीतला धाम चौकियां को जाने वाली सुरंग का निरीक्षण किया। सुरंग में लाइट की व्यवस्था न होने से नाराजगी जतायी। उन्होंने रेलवे विभाग के जेई एवं नगर पालिका अध्यक्ष से बात करते हुये सुरंग में जल्द से जल्द लाइट लगवाने के लिये निर्देशित किया। श्री जायसवाल ने बताया कि सुरंग में लाइट की व्यवस्था न होने से यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आये दिन अधिक संख्या में लोग सुरंग से होकर गुजरते हैं। अंधेरा होने से लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। हत्या, लूट, छिनैती जैसी घटनाएं होने की आशंका हमेशा सुरंग से जाने—आने वालों के लिये बनी रहती है। इस अवसर पर चन्द्रेश जायसवाल, अनिल वर्मा, विपिन चौरसिया, राम रतन सेठ, बृजेश कुमार, रोहित शर्मा, अभिषेक सेठ, संतोष शर्मा, विपिन मौर्य, आलोक रंजन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post
Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534